तो दोस्तो singham again सिनेमाघर में ताबर तोड़ कमाई की जगह दम तोड़ती हुई दिखाई दे रही है। आज हम आपको Singhan again Box office collection day 3 तक का इनफार्मेशन देने वाले हैं। सिंघम अगेन एक मल्टी स्टारर मूवी है जिसमें आपको अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ आदि कलाकार दिखाई देंगे।
इस मूवी को लेकर दर्शकों में बहुत गुस्सा है क्योंकि यह उनकी उम्मीदों के अनुसार नहीं रही है। जिसके चलते हैं यह मूवी अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग लेने के बाद भी कमाई में गिरावट देखी जा रही है। आज हम आपको इस मूवी के 3 दिन की टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन एवं इस मूवी का पब्लिक रिएक्शन भी बता रहे हैं।
Singham again Box office collection
सिंघम अगेन मूवी ने अपने पहले दिन 45 करोड रुपए का ओपनिंग लिया है ।
सिंघम अगेन मूवी का अभी तक का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 90 करोड रुपए का हो चुका है।
वैसे पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से सिंघम अगेन 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली मूवी बन चुकी है। नंबर वन पर स्त्री 2 है जिसने करीब 65 करोड़ का ओपनिंग लेकर 2024 का सर्वाधिक ओपनिंग लेने वाली मूवी बन चुकी है।
Singham again day wise Box office collection
Day 1.
Singam again net box office collection day 1 is 42 to 45 cr
Day 2.
Singham again net box office collection day 2 is approx 32 to 35 crore.
Day 3.
Singham again net box office collection day 3 is approx 20 to 25 cr
Singham again total box office collection
In present Singham again total box office collection is approx 90 to 95 cr.
https://x.com/taran_adarsh/status/1852666788225396905
Singham again movie budget and collection
सिंघम अगेन मूवी का जो बजट है वह करीब 325 करोड रुपए का है। अगर इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज मूवी साबित होना है तो कम से कम बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड रुपए की कमाई करनी होगी।
अगर इस मूवी को एक हिट मूवी का टैग लेना है तो इसे कम से कम 400 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस पर जताने होंगे। वैसे इस मूवी की ott rights जो है वह करीब 135 करोड़ में बिकी है।
Singham again screen
सिंघम अगेन मूवी को हिंदी बेल्ट में करीब 3000 स्क्रीन दिए गए हैं। वर्तमान में इस मूवी को सर्वाधिक स्क्रीन दिया गया है।
Singham again hit or flop
सिंघम अगेन मूवी का बजट करीब 325 करोड रुपए का है। अगर इस मूवी को बॉक्स ऑफिस पर एक एवरेज मूवी भी साबित करना है तो कम से कम 300 करोड रुपए की कमाई करनी होगी। वहीं पर अगर इस मूवी को हिट मूवी बना है तो करीब 400 करोड रुपए की कमाई करनी होगी।
अगर सिंघम अगेन मूवी जो है वह 300 करोड रुपए से कम कमाती है तो यह एक फ्लॉप मूवी साबित होगी।
0 Comments